जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
तनाव की स्थिति को देखते हुए जम्मू में इंटरनेट की सेवाएं रोक दी गई है. साथ ही किश्तवाड़ में भी इंटरनेट को रोक दिया गया है. इस घटना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है.
पुलिस ने मारे गए बीजेपी नेता के 2 सुरक्षा गार्ड्स को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू पहुंच गए हैं. उन्होंने इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. जम्मू से वह तुरंत किश्तवाड़ रवाना हो गए जहां वह बीजेपी नेता और उनके भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. किश्तवाड़ जितेंद्र सिंह के लोकसभा संसदीय क्षेत्र उधमपुर-डोडा के अंतर्गत आता है.
राजनीतिक हत्या
हत्या पर कांग्रेस के नेता सैफद्दीन सोज ने कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है. पुलिस को अपराधियों को तुरंत पकड़ना चाहिए. किश्तवाड़ बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ में पिछली रात बीजेपी प्रदेश सचिव और उनके भाई की हत्या की वह निंदा करती हैं. कुछ ही समय के अंदर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की यह तीसरी घटना है.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या से दुखी-हैरान हूं. जम्मू कश्मीर राज्यपाल के सलाहकार से घटना के बारे में जानकारी ली है, पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
Shocked & pained by the killing of J&K State BJP leader Sh. Anil Parihar & his brother. My heart goes out to the bereaved family. Spoke to Advisor to J&K Governor, Sh Vijay Kumar regarding the incident. The police will leave no stone unturned to bring the perpetrators to justice.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 1, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'बीजेपी के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या की दर्दनाक खबर मिली. यह मानवता के खिलाफ कायराना हरकत है. अपने सहयोगी के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं है, ईश्वर उन्हें इस मुश्किल वक्त से लड़ने की हिम्मत दे.
Just got the tragic news of killing of Shri Anil Parihar, Secretary @BJP4JnK, and his brother by terrorists in Kishtwar. This is a cowardly act that shames humanity. I grieve the death of my valued colleague and pray that God gives his family strength to bear this untimely loss.
— Amit Shah (@AmitShah) November 1, 2018
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने भी ट्वीट कर अनिल परिहार की हत्या की दुख जताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है.
बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पुराने दोस्त और सहयोगी अनिल परिहार की हत्या से दुखी हूं. यह देश और पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया है. प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अनिल परिहार हत्या की निंदा करता हूं, दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, आंतक की कितनी भी घटनाएं घाटी में हालात सामान्य करने के लिए बीजेपी की कोशिशों को नहीं रोक सकतीं.
Strongly condemn the murder of @BJP4JnK State Secretary Shri Anil Parihar & his brother at Kishtwar in Jammu. My prayers are with the family in this hour of grief. No amount of terror or militancy will stifle the efforts of #BJP in bringing back normalcy in the valley.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) November 1, 2018
अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत किश्तवाड़ में अपनी दुकान से लौट रहे थे कि इसी दौरान उन पर करीब से गोलीबारी की गई. उन्होंने बताया कि हमलावर इन दोनों भाइयों का घर लौटने का इंतजार कर रहे थे और हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया.