जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग क्षेत्र में गुरुवार को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भारी हिमस्खलन हुआ. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. हिमस्खलन सोनमर्ग में ज़ोजिला सुरंग निर्माण के लिए बने वर्कशॉप के पास हुआ. हालांकि, घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके में गोलीबारी, संदिग्ध घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम
फरवरी के पहले सप्ताह में भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. लोगों को अगले 24 घंटों तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर जाने से बचने की सलाह दी गई है.
फरवरी महीने कि शुरुआत के बाद जहां एक ओर पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई हैं वहीं मैदानी इलाकों में फरवरी के 4 दिनों में बारिश ने महीने भर का कोटा पूरा कर लिया. मौसम विभाग का कहना है कि अभी पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, इसके बाद यह भी रुक जाएंगी. पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला भी अभी जारी रहेगा.