जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के वारपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार को आतंकियों ने मोहम्मद रफी याटू को वारपोरा में उसके घर पर गोली मारी. रफीक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इससे पहले शनिवार सुबह ही सुरक्षाबलों ने शोपियां में दो आतंकियों को मार गिराया था. शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक एमटेक का छात्र था और कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. सूत्रों ने मारे गए व्यक्ति की पहचान नूनर गांदरबल के रहने वाले राहिल राशिद शेख के रूप में की है. राहिल 3 अप्रैल को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. दूसरे आतंकवादी की पहचान शोपियां के किगाम निवासी बिलाल अहमद के रूप में हुई है. मारे गए दोनों आतंकवादी हिज्बुल आतंकी संगठन से जुड़े थे.