scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत

Army chopper crashes in Bandipora: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. चॉपर के साथ यह हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ.

Advertisement
X
बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
बांदीपुरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरेज सेक्टर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश
  • एक पायलट ने गंवाई जान, दूसरे की तलाश जारी

Army chopper crashes in Bandipora: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो चुकी है. हेलिकॉप्टर Gujran Nallah क्षेत्र में क्रैश हुआ था. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.

बताया गया है कि हेलिकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ है. हेलिपैड पर लैंडिंग के दौरान चॉपर का बैलेंस बिगड़ा और फिर वह क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक, क्रैश हुआ चॉपर चीता हेलीकॉप्टर है. सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं.

पहले ऐसा माना जा रहा था कि पायलट और को पायलट क्रैश से पहले ही हेलिकॉप्टर से निकल गए (इजेट कर लिया होगा) होंगे, जिससे वे सुरक्षित होंगे. लेकिन अब एक पायलट की मौत की पुष्टि कर दी गई है. SDM ने बताया कि फिलहाल उस आर्मी चॉपर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement