अमरनाथ यात्रा का इस साल का आखिरी जत्था आज श्रीनगर से रवाना हुआ. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने छड़ी मुबारक को श्रीनगर के अखाड़ा से रवाना किया. इस साल अमरनाथ यात्रा में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए, जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन काफी खुश है.
यह यात्रा बिना किसी रुकावट के 31 अगस्त को संपन्न होने जा रही है. इसी महीने की 31 तारीख को छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा पहुंचेगी और वहां पर रक्षाबंधन के दिन छड़ी मुबारक की पूजा के साथ ही इस साल की अमरनाथ यात्रा संपन्न हो जाएगी.
पूड़ी, परांठा और अचार... अमरनाथ यात्रा में 40 से अधिक खाने की चीजों पर लगा बैन
आज तक से विशेष बातचीत करते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सफल अमरनाथ यात्रा ही उनके प्रशासन की सफलता नहीं है बल्कि 30 साल बाद अबकी बार श्रीनगर के लाल चौक में भी पहली बार मोहर्रम के जुलूस को अनुमति दी गई.
उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर विकास की यात्रा पर चल रहा है और बहुत जल्द देश के विकसित राज्यों में शुमार होने जा रहा है. मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 900 से भी ज्यादा सेवाएं ऑनलाइन हैं. जम्मू कश्मीर में ई गवर्नेंस पर उनका जोर शुरू से रहा है ताकि जरूरतमंदों को सभी सुविधाएं बिना किसी रुकावट और देरी के हासिल हो सकें. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने माना कि जम्मू कश्मीर में बहुत जल्द नगर निगम इकाइयों के चुनाव होंगे.