scorecardresearch
 

खराब मौसम की वजह से जल्द खत्म हुई अमरनाथ यात्रा, 4.14 लाख श्रद्धालु पहुंचे बाबा के दरबार

अमरनाथ यात्रा इस साल तय समय से पहले ही रोक दी गई है. प्रशासन ने बताया कि लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. इस साल 4.14 लाख श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंचे.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा तय समय से पहले बंद (File Photo: PTI)
अमरनाथ यात्रा तय समय से पहले बंद (File Photo: PTI)

Amarnath Yatra suspended: जम्मू-कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने आते हैं, जिसे अमरनाथ यात्रा से भी जाना जाता है. ख़राब मौसम की वजह से इस साल ये यात्रा अपने तय सीमा से एक पहले समाप्त हो गई है. अब तक 4.14 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. कल यानि 3 अगस्त से अब कोई भी श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. 

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को भगवान शिव के पवित्र धाम में 4,586 पुरुष, 1,299 महिलाएं, 62 बच्चे, 51 साधु, 5 साध्वियां और 494 सुरक्षाकर्मी ने माथा टेका है. 

पिछले साल से कम रहे श्रद्धालु

हर साल अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा दर्ज किया जाता है. हालांकि 2025 में पिछले साल की तुलना में कम श्रद्धालु आए. पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान 5.10 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु गुफा तक पहुंचे थे. लेकिन इस बार महज 4.14 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

इस बार अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त तक चलने वाली थी. हालांकि भारी बारिश के चलते रास्तों की हालत ख़राब हो जाने के कारण इसे एक हफ्ते पहले ही रोकना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: बालटाल ट्रैक पर मडस्लाइड... एक श्रद्धालु की मौत और 8 घायल, अमरनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित

Advertisement

बारिश ने डाली रोक, ट्रैक पर जरूरी मरम्मत

प्रशासन ने बताया कि लगातार बारिश के कारण रास्तों पर गंभीर क्षति हुई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैक की मरम्मत और देखरेख के लिए यात्रा को समय से पहले रोकने का फैसला लिया गया.

Amarnath
अनंतनाग जिले के संगम टॉप पर तीर्थयात्री को J&K पुलिस की एमआरटी का एक सदस्य मदद करते हुए (Photo: PTI)

हालांकि, इस वर्ष भी लाखों लोगों ने आस्था के इस महान पर्व में हिस्सा लिया और बाबा अमरनाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया.

इनपुट: पीटीआई और अशरफ वानी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement