scorecardresearch
 

AIIMS के लिए जम्मू में 31 जुलाई से तीन दिवसीय बंद का ऐलान

जम्मू में एम्स कोऑर्डिनेशन समिति ने बीजेपी के नेताओ पर आरोप लगाया है की उन्होंने जम्मू के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. जम्मू बार एसोसिएशन ने 30 जुलाई तक अदालतों का बहिष्कार करने का फैसला किया है और समिति ने 31 जुलाई से तीन दिन के बंद का ऐलान किया है.

Advertisement
X

जम्मू में एम्स कोऑर्डिनेशन समिति ने बीजेपी के नेताओ पर आरोप लगाया है की उन्होंने जम्मू के लोगों के साथ विश्वासघात किया है. जम्मू बार एसोसिएशन ने 30 जुलाई तक अदालतों का बहिष्कार करने का फैसला किया है और समिति ने 31 जुलाई से तीन दिन के बंद का ऐलान किया है.

जम्मू में एम्स की मांग को लेकर वकील, ट्रांस्पोर्टर और बिजनेसमैन मिलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं.इसमें कांग्रेस उनका साथ दे रही हैं. शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की कि उप मुख्यमंत्री डॉ.निर्मल सिंह के साथ सभी मंत्री तुरंत इस्तीफा दें.

कांग्रेस ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जम्मू के लोगों के साथ धोखा किया है और जम्मू को मिलने वाला एम्स कश्मीर घाटी को दे दिया है. कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार कश्मीर को एम्स दिए जाने के खिलाफ नहीं है. मगर जम्मू के लिए वह एम्स लेकर रहेंगे.

आल इंडिया मेडिकल साइंसेज कोआर्डिनेशन कमिटी और जम्मू बार एसोसिएशन के प्रधान अभिनव शर्मा का कहना है कि जम्मू श्मीर के उप मुख्यमंत्री डॉ.निर्मल सिंह और फॉरेस्ट और सोशल वेल्फेयर मिनिस्टर बलि भगत ने लिखित तौर पर समिति को आश्वाशन दिया था कि 20 जुलाई तक केंद्र सरकार जम्मू को एम्स देने की घोषणा कर देगी.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के लोगों का आरोप है कि राज्य के बीजेपी नेताओं ने केंद्र से इस सिलसिले में कोई लिखित अपील नहीं की है.

Advertisement
Advertisement