scorecardresearch
 

धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर में राजनीतिक हलचल, LG से मिले कई नेता

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और उसके केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार में वहां कुछ राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हुई है. इस कड़ी में पूर्व विधायकों और राजनेताओं के एक समूह ने उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से मुलाकात की.

Advertisement
X
गिरीश चंद्र मुर्मू से मिले कई नेता
गिरीश चंद्र मुर्मू से मिले कई नेता

  • उपराज्यपाल से मिले कश्मीर के कई नेता
  • कश्मीर के उत्थान के लिए ज्ञापन सौंपा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और उसके केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार में वहां कुछ राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हुई है. इस कड़ी में पूर्व विधायकों और राजनेताओं के एक समूह ने उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से मुलाकात की.

इस प्रकार से राजनीतिक प्रक्रिया और मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हो न हो कश्मीर में तीसरे मोर्चे का गठन हो सकता है.

दिलचस्प बात यह है कि नेताओं ने नौकरियों में स्थानीय लोगों को आरक्षण और राज्य की बहाली के मुद्दों को उठाया, लेकिन अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण पर कोई बात नहीं की.

पूर्व विधायकों और राजनेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने किया.

Advertisement

उपराज्यपाल के साथ पूर्व विधायकों और राजनेताओं की बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि यहां से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ राजनीतिक प्रक्रिया और बातचीत शुरू हुई है.

इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री मोहम्मद दिलावर मीर, गुलाम हसन मीर, पीडीपी के अध्यक्ष जफर इकबाल, पूर्व एमएलसी व पूर्व विधायक जावेद हसन बेग, नूर मोहम्मद शिख, चौधरी कमर हुसैन और राजा मंजूर अहमद शामिल रहे. इन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक आकांक्षाओं के संबंध में उपराज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा.

Advertisement
Advertisement