जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ का दौर थम नहीं रहा है. दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने हमले की फिराक में बैठे आतंकियों को घेर लिया.
बताया जा रहा है कि अनंत जिले के डूरु इलाके में सुरक्षा बल के जवान 2-3 आतंकवादियों को घेरे हुए हैं. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी की बात कही जा रही है. सुरक्षा बलों के घेरे में फंस चुके आतंकी वहां फरार होने की कोशिश में हैं.
इससे पहले श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बटालियन पर ग्रेनेड हमला किया गया. हालांकि इस हमले में ग्रेनेड फटा नहीं. अभी हमले वाले इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर में होटल ख्याम के पास सीआरपीएफ के 161 बटालियन को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया, लेकिन संयोग से विस्फोट नहीं हुआ. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ग्रेनेड हमले के बाद इस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हालांकि इस हमले की किसी आतंकी संगठन अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है.
पहले भी कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमला करने की वारदात होती रही हैं. 12 फरवरी को आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर पर हमला करने की कोशिश की थी. सीआरपीएफ ने इस हमले को नाकाम कर दिया. बाद में आतंकियों की घेराबंदी की गई थी. सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने करन नगर इलाके में एनकाउंटर किया था. हमले में शामिल दोनों आतंकियों को ढूंढ लिया गया था. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ था.