जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि राजनीतिज्ञों एवं मीडिया के बीच पूरी तरह से मधुर सम्बंध सम्भव नहीं है.
उमर ने कहा कि यदि मीडिया एवं राजनीतिज्ञों के मध्य मधुर सम्बंध स्थापित हो जाएगा तो इसका अर्थ होगा कि हममे से कोई भी अपना कार्य ईमानदारी से नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मीडिया एवं राजनीतिज्ञों का रिश्ता प्यार एवं तकरार का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक दूसरे से लड़ते भी हैं और पसंद भी करते हैं लेकिन सत्य यह है कि हम एक दूसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते.
मुख्यमंत्री ने घाटी में सुबह के समय राष्ट्रीय दैनिक की उपलब्धता के विषय में भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों के लिए दोपहर में समाचार पत्र पढ़ना मनोरंजन करने जैसा है.