केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सिर्फ भाजपा की मांग पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा देने की कोई आवश्यकता नहीं है.
अब्दुल्ला कोयला ब्लाक आवंटन संबंधी कैग रिपोर्ट पर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगे जाने से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने वाले वे कौन हैं? क्या उन्होंने सिंह को प्रधानमंत्री बनाया है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगना बेतुका है क्योंकि विपक्षी दलों ने उन्हें जनादेश नहीं दिया है.
अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री को क्यों पद छोड़ देना चाहिए? सिर्फ इसलिए हर प्रधानमंत्री इस्तीफा दे दें क्योंकि विपक्ष ऐसा चाहता है. वह एक समारोह से इतर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि वह कैग रिपोर्ट के संबंध में हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि संसद में बने गतिरोध का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि देश का आगे बढ़ना जारी रहेगा.