scorecardresearch
 

इस्लाम विरोधी वीडियो पर लगे प्रतिबंध: कश्मीर सरकार

जम्मू एवं कश्मीर सरकार नें केंद्र सरकार से यूट्यूब पर उपलब्ध एक इस्लाम विरोधी वीडियो पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. राज्य सरकार का कहना है कि इस वीडियो के चलते जम्मू एवं कश्मीर में कानून-व्यवस्था के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

Advertisement
X
यूट्यूब फोटो
यूट्यूब फोटो

जम्मू एवं कश्मीर सरकार नें केंद्र सरकार से यूट्यूब पर उपलब्ध एक इस्लाम विरोधी वीडियो पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. राज्य सरकार का कहना है कि इस वीडियो के चलते जम्मू एवं कश्मीर में कानून-व्यवस्था के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

गृह आयुक्त बी.आर. शर्मा ने बताया कि हमने केंद्र सरकार से सम्पर्क कर उससे यूट्यूब पर उपलब्ध 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' वीडियो ब्लॉक करने की मांग की है क्योंकि इससे राज्य में कानून-व्यवस्था के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

अमेरिका में बनी व वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर जारी इस फिल्म का दुनियाभर के मुसलमान विरोध कर रहे हैं. यमन, मिस्र, ट्यूनीशिया, मोरक्को, इजरायल, ईरान व इराक सहित कई देशों में अमेरिका-विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement