जम्मू-कश्मीर के नरवाल में झुग्गियों में आग लगने से 3 की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं. आग ने 8 से ज्यादा झुग्गियों को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.
आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन आग इतनी ज्यादा तेज थी कि पूरा इलाका राख में तब्दील हो चुका है. तीनों मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें 1 महिला और 2 बच्चे थे.
इन झुग्गियों बर्मा से आए लोग रहते थे जो कि जम्मू में मजदूरी करते है. आग लगने के बाद 15 दमकल की गाड़ियां रात भर इस आग पर काबू पाने के लिए लगी रहीं और शनिवार सुबह लोग अपनी जली हुई झुग्गियों में से बच्चे खुचे सामान को तलाशने पहुंच गए.
आग लगने के कारणों को पुलिस मालूम कर रही है और फिलहाल इन लोगों को तुरंत सरकार फ्री टैंट, खाने का सामान और मेडिकल मदद दे रही है. सूत्र बताते गई कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी हो सकती है.
3 dead, 3 injured in fire that broke out in slums in Narwal (J&K). More than 80 slums gutted in fire. Flames under control. pic.twitter.com/zA0MByvvxC
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016
3 dead, 3 injured in fire that broke out in slums in Narwal (J&K). More than 80 slums gutted in fire. Flames under control. pic.twitter.com/OnGmuXdeTV
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016