scorecardresearch
 

जम्मू में बस खाई में गिरी, 17 की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हो गए. बस जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जा रही थी.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हो गए. बस जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर जा रही थी. बस में सवार अधिकतर यात्री युवा थे, जो घाटी में किसी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने जा रहे थे.

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जम्मू से 170 किलोमीटर दूर रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर डिगडोल में हुई, जहां चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. अधिकारी ने बताया, 'इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 घायल हुए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से जम्मू लाया गया है, जहां अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.'

बस में सवार अधिकतर यात्री युवा थे, जो पुंछ एवं राजौरी जिलों से किसी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर घाटी जा रहे थे. बस में सवार कुछ यात्री गुजरात से भी थे. अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में तैनात सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्यो में प्रशासन की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement