scorecardresearch
 

J-K: SMHS में गोलीबारी का मामला, पुलिस ने 10 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

पुलवामा के एसएसपी मोहम्मद असलम चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीनगर से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उन्होंने इस मामले में अन्य जानकारियां देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
फरार लश्कर कमांडर नवीद जाट
फरार लश्कर कमांडर नवीद जाट

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एसएमएचएस अस्पताल में हुई गोलीबारी और लश्कर के कमांडर नवीद जाट के फरार होने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग कथित रूप से ओवर ग्राउंड वर्कर्स के तौर पर आतंकी समूहों के लिए काम करते थे. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि लश्कर कमांडर नवीद जाट भाग निकला था.

आधिकारिक सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि पुलिस की एसओजी टीम ने श्रीनगर जिले में रात को अलग-अलग छापेमारी करके सात लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार 10 लोगों में से सात की पहचान हो गई है.

पुलवामा के एसएसपी मोहम्मद असलम चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीनगर से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उन्होंने इस मामले में अन्य जानकारियां देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन लोगों की पहचान की गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर इन लोगों की बातचीत को ट्रैक करते हुए जांच टीम ने गिरफ्तारियां की हैं.

अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में चार एसएमएचएस अस्पताल आए थे. इनमें से दो ने पुलिस पर फायर किया था और अन्य ने उन्हें कवर दिया था.

पुलिस ने साथ ही एक बाइक भी सीज की है, जिसका इस्तेमाल आतंकियों ने इलाके से भागने के लिए किया था. बरामद की गई बाइक पुलवामा के काकपोरा पुलिस स्टेशन में मौजूद है.

ऑफिसर से जब पूछा गया कि क्या गिरफ्तार लोगों में नवीद जाट भी शामिल है, तो अधिकारी ने सवाल को इग्नोर कर दिया.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि नवीद जाट अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है. उनका कहना है कि पुलिस नवीद को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement