दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक गांव में गुरुवार रात सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के चुरसू इलाके में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने अपनी तरफ बढ़ रहे सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और मुठभेड़ की स्थिति बन गई. प्रवक्ता के अनुसार दोनों ओर से भीषण गोलीबारी जारी है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.