जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के साथ मुआवजे के नाम पर मजाक हुआ है. जम्मू के मढ़ ब्लॉक के सरूरा गांव में किसानों को 47 रुपये से लेकर 378 रुपये तक के चेक बांटे गए.
यही नहीं, किसी किसान को 80 तो किसी को 94 रुपये के चेक भी दिए गए हैं. इलाके में 25 किसानों को जो चेक बांटे गए उसमें ज्यादतार लोगों को 94 रुपये की आर्थिक मदद दी गई. अपने साथ हुए बर्ताव से नाराज ज्यादातर किसानों ने कृषि विभाग को अपने चेक लौटा भी दिए.
आपको बता दें कि पिछले वर्ष आई बाढ़ में कश्मीर में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी. बाढ़ से श्रीनगर पूरी तरह से तबाह हो गया था. दूसरी ओर सोमवार को केंद्र सरकार ने कश्मीर में तत्काल बाढ़ प्रबंधन कार्य के लिए 400 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजना को मंजूरी दी है.