scorecardresearch
 
Advertisement
जम्मू-कश्मीर

माइनस 27 डिग्री तापमान, झरने भी जमे... लद्दाख में हर तरफ बर्फ ही बर्फ, PHOTOS

लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 1/7

दिसंबर महीने में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस समय तापमान में -20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. द्रास में तो बिना बर्फबारी के ही जगह-जगह बर्फ जम गई है.

लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 2/7

क्या झरने क्या नदियां, इस समय शीत लहर ने सबकुछ फ्रीज कर दिया है. हर तरफ बर्फ की एक चादर देखने को मिल रही है. द्रास की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें तो बर्फ के अलावा कुछ और दिखाई ही नहीं दे रहा है.

लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 3/7

अब जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख में आज से सबसे ठंडे मौसम की शुरुआत हो गई है. इन दोनो क्षेत्रों में 21 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक सबसे ठंडा मौसम रहता है. 40 दिन तक चलने वाले इस मौसम को चिल्ला कलां कहते हैं.

Advertisement
लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 4/7

इस मौसम में लद्दाख के सभी नदी, नाले और झरने जम जाते हैं और तापमान माइनस 20 डिग्री तक लुढ़कता है और द्रास में तापमान माइनस 40 डिग्री तक लुढ़क जाता है.

लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 5/7

लद्दाख में तापमान की बात करें तो लेह में आज यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -12 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -11 डिग्री रहेगा, अधिकतम तापमान 3 डिग्री रहने के आसार है.

लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 6/7

करगिल में  न्यूनतम तापमान -11 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -12 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है.

लद्दाख में जबरदस्त बर्फ
  • 7/7

अब इस मौसम में स्थानीय लोगों की चुनौती सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. एक तरफ उन्हें खुद को भी सुरक्षित रखना पड़ता है और अपने कारोबार को भी बचाकर चलना रहता है. मौसम क्योंकि कई दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है, ऐसे में आने वाले दिनों में भी चुनौती कम होने के बजाय बढ़ने वाली है.
 

Advertisement
Advertisement