दिसंबर महीने में ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस समय तापमान में -20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. द्रास में तो बिना बर्फबारी के ही जगह-जगह बर्फ जम गई है.
क्या झरने क्या नदियां, इस समय शीत लहर ने सबकुछ फ्रीज कर दिया है. हर तरफ बर्फ की एक चादर देखने को मिल रही है. द्रास की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें तो बर्फ के अलावा कुछ और दिखाई ही नहीं दे रहा है.
अब जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख में आज से सबसे ठंडे मौसम की शुरुआत हो गई है. इन दोनो क्षेत्रों में 21 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक सबसे ठंडा मौसम रहता है. 40 दिन तक चलने वाले इस मौसम को चिल्ला कलां कहते हैं.
इस मौसम में लद्दाख के सभी नदी, नाले और झरने जम जाते हैं और तापमान माइनस 20 डिग्री तक लुढ़कता है और द्रास में तापमान माइनस 40 डिग्री तक लुढ़क जाता है.
लद्दाख में तापमान की बात करें तो लेह में आज यानी 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -12 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -11 डिग्री रहेगा, अधिकतम तापमान 3 डिग्री रहने के आसार है.
करगिल में न्यूनतम तापमान -11 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -12 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है.