पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे पर चंबा के तनुहट्टी के पास केरू पहाड़ पर तेज बारिश के कारण कई झरने फूट पड़े. पहाड़ों से पानी के तेज बहाव के साथ मलबा सड़क पर आ गया, जिससे नेशनल हाईवे कई घंटों तक बंद रहा और लोगों को परेशानी हुई. लोगों के पास रास्ता पार करने का कोई रास्ता ही नहीं जान जोखिम में यहाँ पर पड़ी हुई है.