एनएचएआई (NHAI) के अधिकारी से मारपीट के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर एफआइआर दर्ज हुई है. मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इस मामले पर आज तक से बात की. उन्होंने कहा कि एफआइआर की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है और उन्होंने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. मंत्री ने बताया कि यह मामला आज का नहीं है, बल्कि पिछले दो-ढाई साल से एनएचएआइ के अधिकारियों की मिलीभगत से 30-30 मीटर अधिग्रहित चौड़ाई से अंदर आ गए हैं.