हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. ऊना में एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है. अब उसका कोई आधार नहीं है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 380 सीटों पर लड़ी थी और उसके उम्मीदवारों ने 370 सीटों पर अपनी जमानत खो दी थी. जो इस तथ्य की पुष्टि करता है कि देश की जनता का कांग्रेस पार्टी में अब कोई विश्वास नहीं. देखें क्या बोले नड्डा.
BJP President JP Nadda, who arrived in Himachal Pradesh, attacked the Congress. Addressing a rally in Una, JP Nadda said that Congress has reduced to a 'brother-sister party.' JP Nadda said that people of the country have no faith in the Congress party anymore. Watch what the BJP president said.