देश में कड़े कानून के बावजूद महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. शिमला में एक पंचायत प्रधान पर आरोप लगा है कि उसने एक वार्ड मेंबर का काम कराने के एवज में उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. बढ़ रहा है महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ
'अमर उजाला' की रिपोर्ट के मुताबिक मामला शिमला से सटे छौहारा विकास खंड की एक पंचायत का है. इसी पंचायत की एक वार्ड मेंबर ने आरोप लगाया है कि प्रधान काम करवाने के बदले नाजायज रिश्ते बनाने का दबाव डाल रहा है. महिला का कहना है कि लगातार विरोध के बावजूद प्रधान ने दबाव डालना कम नहीं किया. वह महिला के वार्ड में काम नहीं होने देने की धमकी दे रहा है.
बहरहाल, महिला ने साहस दिखलाते हुए प्रधान के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ने बयान दर्ज कर अब जांच तेज कर दी है. मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि पुलिस के ढीले रवैए की वजह से आरोपी ने जमानत ले ली है. पीड़िता ने सीएम वीरभद्र सिंह से न्याय की गुहार लगाई है.