scorecardresearch
 

मंडी हादसाः छात्रों की मौत से चंद पल पहले की तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में व्यास नदी की तेज धारा में बह जाने वाले छात्रों में से 18 अब भी लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी और सेना के जवान बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

Advertisement
X
हादसे से पहले तस्वीरें खिंचवाते छात्र
हादसे से पहले तस्वीरें खिंचवाते छात्र

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में व्यास नदी की तेज धारा में बह जाने वाले छात्रों में से 18 अब भी लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी और सेना के जवान बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

मंगलवार को बचाव टीम ने एक और शव बरामद किया. करीब 550 जवान बचाव अभियान में लगे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि लापता छात्रों के जीवित बचे होने की उम्मीद बहुत कम है.

इन सबके बीच छात्रों की वो तस्वीरें सामने आई हैं, जो दुर्घटना से कुछ मिनट पहले ली गई थीं. सभी छात्र फोटो खिंचवाने में मशगूल थे.वे व्यास नदी की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे पर उन्हें क्या पता था कि चंद मिनटों के बाद वही व्यास नदी काल बन जाएगी.

Advertisement
Advertisement