scorecardresearch
 

हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन से ढहा मणिकर्ण गुरुद्वारे का हिस्सा, 7 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मणिकर्ण गुरुद्वारे का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण धंस गया. गुरुद्वारे की इमारत पर बोल्‍डर गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.

Advertisement
X
भूस्खलन से मलबे में तबदील गुरुद्वारे की तस्वीर
भूस्खलन से मलबे में तबदील गुरुद्वारे की तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मणिकर्ण गुरुद्वारे का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण धंस गया. गुरुद्वारे की इमारत पर बोल्‍डर गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.

भूस्खलन से गुरुद्वारे का आधा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है. स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. मणिकर्ण गुरुद्वारे की सराय में ठहरे हुए श्रद्धालु पंजाब से गुरुद्वारे के दर्शन करने आए थे.

हादसे के वक्त वह गुरुद्वारे के कमरों में आराम कर रहे थे कि अचानक भवन के पीछे की ऊंची पहाड़ी की तरफ से करीब 500 मीटर की ऊंचाई से एक चट्टान भवन की छत पर आ गिरी. इस विशाल चट्टान से आठ मंजिला गुरुद्वारे के भवन की 6 मंजिल तक की छते दब गईं.

 

Advertisement
Advertisement