scorecardresearch
 

हिमाचल: नयना देवी मंदिर के बाहर पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, 1 की मौत

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर के बाहर शनिवार को उस समय दहशत का माहौल बरकरार हो गया जब सुबह-सुबह पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग होने लगी.

Advertisement
X
श्री नयना देवी मंदिर (फाइल फोटो)
श्री नयना देवी मंदिर (फाइल फोटो)

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर के बाहर शनिवार को उस समय दहशत का माहौल बरकरार हो गया जब सुबह-सुबह पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग होने लगी.

जानकारी के अनुसार बदमाश मोहाली से गाड़ी छीनकर नयना देवी मंदिर की तरफ आ रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां भी चलीं.

इस फायरिंग में एक बदमाश की मौत की खबर है. वहीं एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे आनंदपुर साहिब ले जाया गया है, जबकि दो की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल नयना देवी बस अड्डा मार्ग पूरी तरह से सील कर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

बता दें कि नयना देवी  मंदिर प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थ‍ित है.यह 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि यहीं सती की आंखें गिरी थीं. मंदिर शिवालिक पर्वत श्रेणी की पहाड़ियों पर स्थित है.

Advertisement

श्रावण अष्टमी, चैत्र नवरात्र और आश्विन नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है. मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 पर स्थित है. यहां से नजदीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ है. आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से यहां के लिए टैक्सियां किराए पर मिल जाती हैं.

Advertisement
Advertisement