हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत खराब होने के बाद वीरभद्र को आज बुधवार दोपहर रामपुर से उपचार के लिए शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) में भर्ती कराया गया.
85 साल के वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर आईजीएमसी में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
आईजीएमसी से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि पिछले कुछ समय से वीरभद्र सिंह सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं, इस वजह से इन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है.
वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड 5 बार मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 28 मई 2009 को इस्पात मंत्री बनाए गए थे. वह पहली बार 1983 में मुख्यमंत्री बने और 1990 तक लगातार 2 बार इस पद पर बने रहे. इसके बाद 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे.Shimla: Himachal Pradesh Former Chief Minister Virbhadra Singh admitted to Indira Gandhi Medical College and Hospital (IGMC) for electrolyte imbalance treatment pic.twitter.com/oD3PUbcLTo
— ANI (@ANI) August 7, 2019
वीरभद्र सिंह का राजनीति सफर उपलब्धियों से भरा है. उनके नाम कई राजनीतिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री समेत कई पदों अहम पदों पर रह चुके हैं. हालांकि राजनीतिक सफर में विवादों से भी उनका नाता रहा. उनका नाम सीडी कांड और संपत्ति मामले में सामने आया.