हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में ट्रक पलटने से 21 तीर्थयात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पंजाब से एक ट्रक में करीब 40 यात्री नैना देवी मंदिर में पूजा करने आए थे. लौटते वक्त बिलासपुर के मंडयाली गांव में ट्रक पलट गई. इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एक पुलिस अफसर ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. तीन-चार श्रद्धालुओं को छोड़कर अन्य को गंभीर चोट नहीं आई है.
Sanjay Kumar Sharma, DSP Naina Devi: 21 people injured after a truck overturned at Mandyali village in Bilaspur district today. Truck was carrying 40 pilgrims from Punjab who had come to offer prayers at Naina Devi Temple. #HimachalPradesh pic.twitter.com/F5Nt4huzWt
— ANI (@ANI) July 28, 2019
बहरहाल बता दें कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कवायद चल रही है. वहीं नैना देवी श्री आनंदपुर साहब के बीच रोपवे के निर्माण को लेकर पिछले साल 28 सितंबर को एक करार हुआ था.
इस प्रोजेक्ट का लोअर टर्मिनल पंजाब में श्री आनंदपुर साहब के निकट रामपुर में, इंटरमीडिएट स्टेशन हिमाचल के टोबा में और अप्पर टर्मिनल प्वाइंट श्री नैना देवी में होगा.