scorecardresearch
 

हिमाचल में कोविड पर हाई लेवल मीटिंग, 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

प्रदेश में 23 मार्च से मेलों के आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है. सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक लंगरों पर भी रोक लगा दी गई है. निजी कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शिरकत नहीं करेंगे. इसके अलावा इंडोर कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही आ सकेंगे. 

Advertisement
X
हिमाचल में कोरोना पर सख्त सरकार
हिमाचल में कोरोना पर सख्त सरकार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल में कोविड के हालात पर बुलाई गई बैठक
  • 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
  • लोगों से त्योहारों के अवसर पर घर में रहने की अपील

हिमाचल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. 5 जनवरी को राज्य में कोरोना संक्रमण के महज 200 मामले रह गए थे लेकिन अब फिर से एक्टिव केस 1900 के पार जा पहुंचे हैं. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में हाई लेवल बैठक की. बैठक में फैसला लिया गया कि 4 अप्रैल 2021 तक हिमाचल के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान  बंद रहेंगे. हालांकि स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक और अन्य स्टाफ आते रहेंगे. इसके अलावा 10वीं और 12वीं के छात्र भी स्कूल आते रहेंगे.

जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं उनमें भी छात्र और स्टाफ आते रहेंगे. बोर्डिंग स्कूलों में होस्टल सुविधा भी जारी रहेगी. इस बार होली पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा है कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं. 3 अप्रैल को हिमाचल में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. वहीं 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है और 4 अप्रैल को रविवार है. सरकारी विभागों में तीन दिन की छुट्टियों का पैकेज बना है.

प्रदेश में 23 मार्च से मेलों के आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है. सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक लंगरों पर भी रोक लगा दी गई है. निजी कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शिरकत नहीं करेंगे. इसके अलावा इंडोर कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही आ सकेंगे. 

Advertisement

जिला प्रशासन की अनुमति के बाद सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, राजनीतिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. आईटी विभाग और जिला प्रशासन ऑनलाइन अनुमति प्रदान करेंगे. सामुदायिक भोज, धाम या लंगर जैसे आयोजनों से पहले प्रबंधक और कैटरिंग स्टाफ को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा. यह रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं हो सकती. 

बंद स्थानों या बिना टेस्ट स्टाफ के जरिए भोज या लंगर आयोजित नहीं होंगे. जिला प्रशासन के लिए स्थानीय पुलिस व पंचायती राज संस्थाओं को ऐसे कार्यक्रमों की जानकारी देनी आवश्यक होगी, ताकि दोनों ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कर सकें. 

वहीं, प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61616 पहुंच गया है. सक्रिय मामले अब 1903 हो गए हैं. अब तक 58679 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1016 की मौत हुई है. बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 109, चंबा 11, हमीरपुर 147, कांगड़ा 366, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 22, मंडी 61, शिमला 166, सिरमौर 131, सोलन 265 और ऊना जिले में 617 हैं. 

 

Advertisement
Advertisement