scorecardresearch
 

अब चंडीगढ़ से हिमाचल के लिए सप्ताह में 6 दिन मिलेगी हेली टैक्सी, 30 मिनट में तय होगा शिमला का सफर

चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के लिए हवाई संपर्क को बढ़ावा मिला है. जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से शिमला, मंडी, धर्मशाला और रामपुर के लिए हेली टैक्सी सेवा मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित की जाएगी.

Advertisement
X
फिलहाल, शिमला, धर्मशाला और कुल्लू के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं. -फाइल फोटो।
फिलहाल, शिमला, धर्मशाला और कुल्लू के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं. -फाइल फोटो।
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंडीगढ़ से हिमाचल के लिए हेली टैक्सी
  • सप्ताह में छह दिन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के लिए हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलने वाला है. यहां से हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, धर्मशाला, रामपुर और शिमला के लिए हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवाएं शुरू होंगी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यात्रियों को अब सप्ताह में 6 दिन हेली टैक्सी की सुविधा मिल सकेगी. चंडीगढ़ और शिमला पहले से ही UDAN-2 के तहत हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा से जुड़े हुए हैं.

जानकारी दी गई कि चंडीगढ़ से हेली टैक्सी के जरिए शिमला पहुंचने में करीब 30 मिनट का समय लगेगा. शिमला में 25 मिनट रुकने के बाद हेली टैक्सी मंडी के लिए रवाना होगी, जहां यह 15 मिनट के लिए रुकेगी. इसके बाद यह कुल्लू के लिए जाएगी. वापस शिमला आते समय यह वाया रामपुर आएगी.

सप्ताह में 6 दिन मिलेगी सुविधा
फिलहाल, शिमला, धर्मशाला और कुल्लू के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं. यहां के लिए हेली टैक्सी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है. अब चंडीगढ़ से शिमला-मंडी-धर्मशाला और रामपुर के लिए सेवा मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी. बता दें कि पवन हंस चंडीगढ़ हवाई अड्डे से हिमाचल प्रदेश के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं का संचालन कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement