हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी मनाली और इसके आसपास के इलाकों में लंबे इंतजार के बाद सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई. शनिवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली, और अटल टनल रोहतांग, रोहतांग पास, कोकसर, मढ़ी और गुलाबा जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया.
बर्फबारी के कारण घाटी में ठंड बढ़ गई है और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले, कुल्लू जिले में लंबे समय तक बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात बन गए थे. बर्फबारी की शुरुआत ने ना केवल स्थानीय लोगों को राहत दी है, बल्कि पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरों पर भी खुशी ला दी है.
मनाली में हुई सीजन की पहली बर्फाबारी
स्थानीय निवासी सुनील ने कहा कि बर्फबारी से पर्यटन में इजाफा होगा. बाहरी राज्यों से सैलानी अब कुल्लू-मनाली का रुख करेंगे, जिससे पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी. उम्मीद है कि यह बर्फबारी का दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.
चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू में 23 नवंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. उधर, अटल टनल के पास बर्फबारी की चाह में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं. लाहौल घाटी में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहेगा. जबकि वहीं, मंडी के सुंदरनगर, बिलासपुर में धुंध का येलो अलर्ट रहेगा.
पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुशी के खिले
पर्यटन कारोबारियों का मानना है कि बर्फबारी सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण है. इसके चलते आने वाले हफ्तों में मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे स्थानीय व्यापार में भी उछाल आएगा. मनाली के अटल टनल और अन्य इलाकों में सैलानी बर्फबारी का आनंद लेते दिखे. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए हैं.