scorecardresearch
 

धर्मशाला होगी हिमाचल की दूसरी राजधानी, सरकार ने दी मंजूरी

कैबिनेट की मंजूरी के बाद धर्मशाला में एक लघु सचिवालय बनाया जाएगा जिसमें मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर होंगे, धर्मशाला के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निचले इलाकों की जनता के लिए सरकार का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है.

Advertisement
X
धर्मशाला बनी हिमाचल की दूसरी राजधानी
धर्मशाला बनी हिमाचल की दूसरी राजधानी

हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. सिंह ने कांगड़ा में अपने शीतकालीन विश्राम के दौरान धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की इच्छा प्रकट की थी.

कैबिनेट की मंजूरी के बाद धर्मशाला में एक लघु सचिवालय बनाया जाएगा जिसमें मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर होंगे, धर्मशाला के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निचले इलाकों की जनता के लिए सरकार का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है.

Advertisement
Advertisement