हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ससुरालवालों ने एक बहू को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला 90 फीसदी तक जल चुकी है. उसकी हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सास-ससुर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिला के भुंतर के जिया गांव में एक महिला की किसी बात को लेकर अपने सास-ससुर से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस मारपीट में तब्दील होने लगी. इससे गुस्साए सास-ससुर ने बहू पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे महिला बुरी तरह जल गई. वारदात के वक्त उसका पति घर पर नहीं था.
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में पीड़ित महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी है. उसको चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. पीड़िता के सास-ससुर के खिलाफ IPC की धारा 498, 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सास जली होने के कारण अस्पताल में भर्ती है.