scorecardresearch
 

तमाचे के बदले तमाचा: विधायक और लेडी कांस्टेबल ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई FIR

हालांकि, मामले बढ़ता देख उन्होंने माफी भी मांग ली थी. आशा कुमारी ने अपनी सफाई में कहा कि महिला कांस्टेबल ने उन्हें गाली दी थी और धक्का भी दिया था. मैं उनकी मां की उम्र की हूं. हालांकि, मैं अपनी गलती मानती हूं कि मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था, मैं माफी मांगती हूं.

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (फोटो - फेसबुक अकाउंट)
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (फोटो - फेसबुक अकाउंट)

हिमाचल के डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और महिला कांस्टेबल के एक दूसरे को थप्पड़ मारने का मामला अब पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. कांग्रेस विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझे धक्का दिया गया और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. मैं अपनी सरकारी ड्यूटी पर थी, तभी महिला कांस्टेबल ने मुझे पब्लिक ड्यूटी करने से रोक.''

वहीं, महिला कांस्टेबल ने भी कांग्रेस विधायक आशा कुमारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. महिला कांस्टेबल ने कहा, ''मैंने आत्मरक्षा में आशा कुमारी को पलटकर थप्पड़ जड़ा था. मैंने मामले में FIR दर्ज कराई है. मुझे यकीन है कि इस मामले में मुझको न्याय मिलेगा.''

महिला कांस्टेबल ने कहा, ''हमको वहां भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया था. इसी बीच एक महिला आई और मैंने उसको रोका. इस पर उसने कहा कि तुम मुझको और मेरे पावर को नहीं जानती हो.'' महिला कांस्टेबल का कहना है, ''मुझे नहीं पता था कि वो कौन हैं? उन्होंने मुझे तीन थप्पड़ मारे. इसके जवाब में मैंने आत्मरक्षा के तहत जवाबी थप्पड़ जड़ा. मुझको बाद में पता चला कि वो विधायक हैं.''

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल की राजधानी शिमला के दौरे पर थे. यहां वह विधानसभा चुनाव में हार पर समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन इससे इतर डलहौजी कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने एक महिला कांस्टेबल को चांटा जड़ दिया. जवाब में महिला कांस्टेबल ने भी विधायक को चांटा मारा. आशा कुमारी राहुल गांधी की बैठक में हिस्सा लेने जा रही थीं. उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.

हालांकि मामले बढ़ता देख उन्होंने माफी भी मांग ली थी. आशा कुमारी ने अपनी सफाई में कहा, ''महिला कांस्टेबल ने उन्हें गाली दी थी और धक्का भी दिया था. मैं उनकी मां की उम्र की हूं, लेकिन फिर भी मैं अपनी गलती मानती हूं कि मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था. मैं माफी मांगती हूं.''

मालूम हो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में हार के बाद कांग्रेस मंथन में जुटी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल में हार की समीक्षा करने के लिए आज शिमला में हैं. यहां वे राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान चुने हुए विधायक, हारे हुए उम्मीदवार, जिलाध्यक्ष उनके साथ मौजूद रहेंगे. राहुल इसके अलावा 2019 की रणनीति पर भी काम करेंगे. राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद राहुल दोपहर को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement

नतीजों पर क्या कहा राहुल ने?

नतीजे आने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- हम चुनाव हार भले ही गए लेकिन रिजल्ट हमारे लिए अच्छे रहे थे. राहुल ने गुजरात चुनाव नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते हैं. राहुल ने कहा, 'हमने जो कैंपेन किया उसका वो जवाब नहीं दे पाए. विकास की बात कर रहे हैं पर सच्चाई ये है कि उसका जवाब नहीं दे पाए. चुनाव से पहले उनके पास कहने को कुछ रहा नहीं था.'

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का करारी हार का सामना करना पड़ा है. हिमाचल में कांग्रेस की हार के साथ वीरभद्र सरकार चली गई. बीजेपी को 68 में से 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं. नई सरकार ने बुधवार को शपथ ली है.

Advertisement
Advertisement