scorecardresearch
 

मंडी के पास खाई में गिरी हिमाचल रोडवेज की बस, 10 की मौत

धर्मशाला से रिकांगपिओ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस जोगिंद्र नगर से 5 किमी की दूरी पर मंडी के पास घल्लू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. शनिवार शाम को में लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर ये हादसा हुआ. हादसे में 10 की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हुए.

Advertisement
X
हादसे में 10 की मौत
हादसे में 10 की मौत

धर्मशाला से रिकांगपिओ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस जोगिंद्र नगर से 5 किमी की दूरी पर मंडी के पास घल्लू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. शनिवार शाम को में लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर ये हादसा हुआ. हादसे में 10 की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हुए.

बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई जब वह किसी अन्य वाहन को पास दे रही थी. माना जा रहा है कि बस 4 से 5 पलट खाकर सड़क से बाहर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे. जिनमें से 10 शवों को निकाल लिया गया है तथा और शवों के फसे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य जारी है. घायलों को जोगिंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement