scorecardresearch
 

ब्यास नदी हादसा: 2 और शव मिले, 5 अभी भी लापता

ब्यास नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में से दो और के शव निकाले गए. अभी तक 19 के शव मिल चुके हैं, जबकि 5 छात्रों और एक टूर ऑपरेटर की तलाश जारी है.

Advertisement
X
हादसे की दर्दनाक तस्‍वीर
हादसे की दर्दनाक तस्‍वीर

ब्यास नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में से दो और के शव निकाले गए. अभी तक 19 के शव मिल चुके हैं, जबकि 5 छात्रों और एक टूर ऑपरेटर की तलाश जारी है.

पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी. इस बीच हादसे के बाद से लापता छात्रों के शवों की तलाशी का काम 18वें दिन भी जारी रहा. तलाशे गए शवों की पहचान नेरुदु जगदीश मुदिराज और पी. रिधिमा के रूप में की गई है. दोनों के शव को फूली हुई हालत में पंडोह बांध के समीप दुर्घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर तैरते हुए पाया गया. मुदिराज का शव गुरुवार को मिला, वहीं रिद्धिमा का शव बुधवार को पाया गया था. दुर्घटना के दिन 24 छात्र और एक टूर ऑपरेटर नदी के तेज बहाव में बह गए थे.

गौरतलब है कि हैदराबाद के वी. एन.आर. विज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्र छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश घूमने आए थे. 8 जून को कुछ छात्र जब ब्यास नदी में जाकर तस्वीरें ले रहे थे, तभी बिना चेतावनी के ही ब्यास नदी पर बने 126 मेगावाट के लारजी पनबिजली घर के बांध से नदी में पानी छोड़ दिया गया. नदी की तेज धारा में कॉलेज के 24 छात्र और एक टूर ऑपरेटर बह गए. तलाशी का केंद्र लारजी परियोजना से नदी का 15 किलोमीटर दूर पंडोह बांध तक का क्षेत्र रहा है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को मारे गए छात्रों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है.

इस दुर्घटना में मीडिया में आई खबरों को ही जनहित याचिका के रूप में स्वीकार करने वाली मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान की खंडपीठ ने यह भी कहा है कि मामले की आपराधिक जांच जारी रहेगी और इसकी निगरानी हाईकोर्ट करता रहेगा.

अदालत ने कहा है कि कुल मुआवजे में से 2.5 लाख रुपये सरकारी स्वामित्व वाली लारजी पनबिजली परियोजना को भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि का भुगतान कॉलेज करेगा. दोनों पक्षों को 9 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई से पहले मुआवजे की राशि जमा करानी होगी.

Advertisement
Advertisement