बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण, पंचायत, स्कूल और कॉलेज लेवल पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए अपनी तरह की अलग ग्रामीण चैंपियनशिप ‘खेल महाकुम्भ’ का धर्मशाला स्टेडियम में शुभारंभ किया.
खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस खेल महाकुम्भ की शुरुआत 1500 एथलीटों की उपस्थिति में उनके पंजीकरण के साथ हुई. खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीबाल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल की 6 प्रतियोगिताओं में लगभग 1 लाख खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे.
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि खेल महाकुम्भ यहाँ के खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा प्रयास है. इस माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कर आगे बढ़ेंगे, तो मुझे बहुत खुशी मिलेगी. हमारा भारत एक खेलप्रिय देश है और अब हमें इसे बड़े पैमाने पर खिलाड़ी पैदा करने वाला देश बनाना है.
वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी व्यक्ति के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में खेलों की अहम भूमिका है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हूँ.
इस खेल महाकुम्भ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग और बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.