scorecardresearch
 

अनुराग ठाकुर ने दी बधाई तो गांगुली बोले, भारतीय क्रिकेट को आपकी जरूरत

अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में अपनी असहमति व्यक्त की थी. जिसके बाद ही अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

Advertisement
X
सौरव गांगुली और अनुराग ठाकुर
सौरव गांगुली और अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आनन-फानन में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. अब ठाकुर को सौरव गांगुली के रूप में एक नया साथी मिल गया है. हाल ही में अनुराग ठाकुर ने सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी.

जवाब में सौरव गांगुली ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी वापसी की जरूरत है. बता दें कि सौरव गांगुली का 8 जुलाई को जन्मदिन था. इस जन्मदिन के अवसर पर अनुराग ठाकुर ने सौरव गांगुली को ट्वीट करते हुए लिखा था, “डियर सौरव गांगुली जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं. आप ऐसे ही नए युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करते रहें.”

इसके जवाब में सौरव गांगुील ने लिखा, “डियर अनुराग ठाकुर बहुत-बहुत शुक्रिया आपकी टीम इंडिया में जरूरत है.

Advertisement

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में अपनी असहमति व्यक्त की थी. जिसके बाद ही अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया था. सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.

इसके अतिरिक्त वह क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य भी हैं. सीएसी को कल यानि 10 जुलाई को टीम इंडिया के नए कोच का चुनाव करना है.

 

Advertisement
Advertisement