हिमाचल प्रदेश में तेज़ बारिश के चलते लोग परेशान हैं. शिमला के मशहूर रिज मैदान का अस्तित्व खतरे में पड़ गया हैं. यहां भारी दरारें पड़ गयी हैं. वहीं चंबा में कई जगह भूस्खलन के चलते सड़के टूट गयी हैं.
और तो और कई घरों में मोटी-मोटी दरारें पड़ गयी हैं. शिमला और आसपास के इलाकों में कई दिनों से हो रही बरसात ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी हैं. लगातार बारिश के चलते शिमला के मशहूर रिज मैदान पर खतरा बढ़ गया है. ये मैदान यहां आने वाले सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र रहा है.
लेकिन शिमला में हो रही भारी बरसात के चलते रिज मैदान के एक हिस्से में दरारे आ गई है. रिज का एक बड़ा हिस्सा पिछले साल पहले ही ढह गया था.
अब यहां के एक हिस्से में फिर दरारें पड़ गयी हैं. ठीक नगर निगम के दफ्तर के सामने रिज का करीब बीस मीटर हिस्सा धंसने लगा है. यहां दरारे पड़ने से इसके साथ लगी तिब्बती मार्केट को भी खतरा पैदा हो गया है. इससे यहां के लोग और आने वाले सैलानी बेहद नाराज़ हैं.
वहीं प्रशासन के मुताबिक वो इसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार दोनों से मदद मांगी गयी है. ये तस्वीरें हैं हिमाचल प्रदेश के ही चंबा की. लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है.
सड़कें टूट गयी हैं. चंबा-पठानकोट को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर भी असर पड़ा है. मूसलाधार बारिश से घरों में दरारें पड़ गयी हैं. कई लोग घर खाली कर खुले आसमान तले रहनेको मजबूर हैं. ज़रा देखिए घरों की दीवारों पर पड़ी दरारों को.
लगातार बारिश और भूस्खलन से पूरा का पूरा भटोली गांव ही ख़तरे की ज़द में है. कई घरो में तो दरारे इतनी बड़ी हो गयी है की घर कभी भी गिर सकते हैं.