हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्थानीय युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई.पुलिस ने कहा कि माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के पास एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले 21 साल के लड़के की सोमवार तड़के हत्या कर दी गई.
मृतक शिमला जिले की कुपवी तहसील के कोठी गांव का रहने वाला था और उसका नाम मनीष था. वो एक रेस्टोरेंट में काम करता था. पुलिस के मुताबिक, घटना देर रात करीब 2 बजे हुई जब आरोपी, जिसकी पहचान सतिंदर पाल के रूप में हुई, वो मनीष के कमरे में घुस गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
घायल होने के बाद भी मनीष पुलिस सहायता कक्ष की ओर भागा और उसी हथियार से नियंत्रण कक्ष के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया, जिससे उस पर हमला किया गया था.
मनीष की हालत को देखकर पुलिस उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आईजीएमसीएच) ले गई जहां उसे "मृत घोषित" कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
हत्या का आरोपी युवक हरियाणा का रहने वाला है और वो दूसरे रेस्टोरेंट में काम करता था. पुलिस ने कहा कि मनीष के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. आरोपी हत्या करने के बाद चंडीगढ़ की ओर भाग गया और पुलिस की एक टीम उसके पीछे लगी हुई है.