10 बेटियों के बाद बेटे के जन्म ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ढाणी भोजराज गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है. 19 साल में 11वीं बार मां बनी सुनीता ने बेटे को जन्म दिया, जिससे परिवार का लंबा इंतजार पूरा हुआ. सामाजिक तानों और आर्थिक संघर्षों के बावजूद संजय-सुनीता ने बेटियों को बराबरी का सम्मान दिया. मां-बेटा स्वस्थ हैं और गांव में परिवार को सम्मानित करने की तैयारी है.