रेप और हत्या के मामले में सजायाफ्ता राम रहीम को बार-बार परोल और फर्लो कैसे मिल रही है. 7 साल में 13वीं बार राम रहीम जेल से बाहर आया है. इस बार वो 21 दिनों के लिए अपने डेरे में रहेगा. कानून की नजर में सभी बराबर होने के बावजूद राम रहीम को विशेष छूट पर सवाल उठ रहे हैं.