scorecardresearch
 
Advertisement

4 Suspects Arrested from Haryana: करनाल में बारूदी साजिश बेनकाब, 4 बब्बर खालसा आतंकी गिरफ्तार

4 Suspects Arrested from Haryana: करनाल में बारूदी साजिश बेनकाब, 4 बब्बर खालसा आतंकी गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल के आसपास है. इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिलने की बात सामने आ रही है. यह बारूद RDX हो सकता है, ऐसी आशंका जताई गई है. इनके पास इतनी गोलियां और बारूद मिला है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे. बताया जा रहा है कि चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है.

Police have arrested 4 suspects in Karnal, Haryana and also recovered cache of explosives. Watch tihs video to know more.

Advertisement
Advertisement