scorecardresearch
 
Advertisement

एक मकान में 501 वोटर! राहुल गांधी के दावे की पड़ताल करने होडल पहुंचा आजतक, देखें

एक मकान में 501 वोटर! राहुल गांधी के दावे की पड़ताल करने होडल पहुंचा आजतक, देखें

नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा के पलवल जिले के होडल गांव में कथित वोट चोरी का मुद्दा उठाने के बाद आज तक की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मकान नंबर 265 का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि वहां एक ही पते पर 501 वोटर रजिस्टर्ड हैं. स्थानीय निवासी सुंदर सिंह ने इस पर कहा, 'मकान नंबर अगर 265 है तो वो एक मकान का होगा ना? यहां अधिकतर, करीबन 150-200 मकान 265 नंबर पर ही बने हुए हैं.'

TOPICS:
Advertisement
Advertisement