scorecardresearch
 

'हरियाणा के हर जिले में 29 अप्रैल को लगाएंगे खालिस्तानी झंडा', आतंकी संगठन SFJ की धमकी

अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने बड़ी धमकी दी है. संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि 29 अप्रैल को 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' अभियान चलाएंगे. इस दौरान वॉलंटियर्स की भर्ती करने के साथ ही हरियाणा के हर जिले में खालिस्तान का झंडा लगाएंगे.

Advertisement
X
सिख फॉर जस्टिस की ओर से ये पोस्टर जारी किया गया है-16:9
सिख फॉर जस्टिस की ओर से ये पोस्टर जारी किया गया है-16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 अप्रैल को हर जिले के डीसी ऑफिस में झंडा लगाने की धमकी
  • 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' अभियान चलाने की बात कही

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, इस बार SFJ ने हरियाणा को लेकर एक बड़ी धमकी दी है. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया गया है. बता दें कि सिख फॉर जस्टिस से जुड़े गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि 29 अप्रैल को हरियाणा के हर जिले के डीसी दफ्तर पर खालिस्तान का झंडा लगाया जाएगा.

यह दावा करने के साथ ही गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हरियाणा सरकार के लिए धमकी भरा वीडियो भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि खालिस्तान रेफरेंडम किया जाएगा. इसमें हरियाणा को खालिस्तान का हिस्सा दिखाया जाएगा. ये मुहिम 29 अप्रैल को चलाई जाएगी. सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने खालिस्तान घोषणा दिवस के 36वें वर्ष के मौके में गुड़गांव से अंबाला तक डीसी कार्यालयों में खालिस्तान झंडे लगाने की धमकी दी है.

वीडियो में अलगाववादी समूह के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने घोषणा की कि एसएफजे 29 अप्रैल को ही वॉलंटियर्स की भर्ती के लिए 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' अभियान शुरू करेगा. इस दौरान खालिस्तान जनमत संग्रह के माध्यम से हरियाणा को भारत के कब्जे से मुक्त करने की पैरवी करेगा.

एसएफजे ने एक नक्शा जारी किया है. इसमें बताया गया है कि खालिस्तान जनमत संग्रह के जरिए इन क्षेत्रों को भारत से अलग किया जाना है. इसमें हरियाणा को भी शामिल किया गया है. वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल ने ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISSF) के साथ खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए प्रचार करने की बात कही है.

Advertisement

वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज की जा रही है. इस संबंध में जल्द ही प्रेस रिलीज जारी की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement