कोरोना से जूझ रहे गुरुग्राम में अब टिड्डी दल ने हमला किया है. गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाइओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है. फसलों के ऊपर टिड्डी दलों को मंडराते देखकर किसान परेशान हैं और उन्हें भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बीच टिड्डी दल फरीदाबाद भी पहुंच गया है. यहां से टिड्डी दल सेक्टर 28, 29, 30, 31 के ऊपर से तेजी से गुजरा है.
टिड्डियों का दल गुरुग्राम के एमजी रोड से आया नगर पहाड़ी इलाके की ओर मुड़ गया है. अब टिड्डियों का दल फरीदाबाद के सेक्टर 28 ,29,30,31 पहुंच गया है. शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है. किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. टिड्डी दलों के लगातार हमले से किसान परेशान हैं.
टिड्डी दलों के हमले को लेकर जिला प्रशासन ने कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है. राजेंद्र पार्क, सेक्टर-5, सूरत नगर, धनवापुर, पालम विवार और मारुती कंपनी के एरिया में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दलों ने धावा बोला है.
#WATCH Swarms of locusts seen in areas along Gurugram-Dwarka Expressway today. pic.twitter.com/UUzEOSZpCp
— ANI (@ANI) June 27, 2020
साइबर सिटी के लोगों में टिड्डी दल के धावे को लेकर हैरानी देखने को मिल रही है. स्थानीय निवासी खुद ही ताली और तेज आवाज के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. एक घंटे से ही इलाके में टिड्डी दल मंडरा रहे हैं. हवा तेज होने की वजह उनकी रफ्तार और बढ़ गई है. कई इलाकों को उन्होंने पूरी तरह से घेर लिया है.
It's here in #Gurgaon .. #locust #LocustsAttack pic.twitter.com/UxCKj3hc0P
— sdas (@sumitdos) June 27, 2020
गुरुग्राम में रहने वाले लोगों ने पूरे हमले का वीडियो भी शेयर किया है. रिहायशी कॉलोनियों में भी टिड्डी दल ने दस्तक दी है. लोग सोशल मीडिया पर भी टिड्डी दलों के हमले के वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
सोनीपत में भी अलर्ट
दिल्ली से सटे सोनीपत जिला के किसानों को डिप्टी कमिश्नर ने अलर्ट कर दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि ओचंडी बॉर्डर के पास खरखौदा में टिड्डी दल पहुंच सकता है. फिर खरखौदा से टिड्डी दल सोनीपत में शाम तक पहुंच सकता है. ऐसे में उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे तेज आवाज करने वाले सभी यंत्र और सामान तैयार रखें.
60 लाख है टिड्डी दलों की संख्या
टिड्डी दल में 60 लाख टिड्डियां हैं. टिड्डियों का यह दल आसमान में 10 किलोमीटर लंबा और 6 किलोमीटर चौड़ा है. प्रशासन ने अनुरोध किया है कि अगर दिन में टिड्डियां आती हैं तो उन्हें तेज आवाज कर भगाएं और रात में आएं तो उन्हें दवाइयों के स्प्रे से भगाएं. प्रशासन ने यह भी दावा किया है कि टिड्डी दलों निपटने की तैयारी पूरी है.
कांग्रेस ने की किसानों के लिए मुआवजे की मांग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने टिड्डी दल के हमले के बाद किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को स्पेशल रिकवरी दी जाए. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल ने प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान किया है. सरकार किसानों को मुआवजा दे.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार को पता था कि टिड्डी दल हरियाणा में आएंगे तो सरकार की तरफ से तैयारी क्यों नहीं की गई. कृषि मंत्री किसानों को कह रहे हैं कि थालियां बजाओ, तैयारी करो तो सरकार क्या करेगी. सरकार को इसकी रोकथाम के इंतजाम करने चाहिए और किसानों को मुआवजा देना चाहिए.