हरियाणा के अंबाला शहर में एक दुकानदार और उसके पिता को धमकी मिली है. लेटर के जरिए धमकी देने वाले ने दुकानदार व उसके पिता का सिर काटकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के गेट पर लटकाने की धमकी दी है. इस लेटर में मोहित राणा नाम का जिक्र है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
लिफाफा लेकर पहुंचा एक युवक
गौरतलब है कि अंबाला शहर में पटेल रोड पर सुरेंद्र कुमार की जनता वॉच नाम से दुकान है. उनकी दुकान पर एक अनजान युवक हाथ में एक लिफाफा लेकर पहुंचा और और चिठ्ठी पकड़ाई. लिफाफे पर एक टिकट लगी हुई थी. इस पर सुरेंद्र की दुकान का नाम लिखा हुआ था.
उसने लिफाफा खोलकर देखा तो...
उसने जब लिफाफा खोलकर देखा तो हिंदी में उसकी मां के लिए अपशब्द लिखे थे. धमकी देने वाले ने लिखा था, "तुम दोनों बाप-बेटे ने लोगों को पागल बना रखा है. अब तुम जुर्माना के तौर पर 10 से 17 फरवरी 2023 तक अपनी दुकान बंद रखोगे, नहीं तो तुम दोनों बाप-बेटे की मुंडी काटकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के गेट पर लटका दी जाएगी. समझे मोहित राणा."
लेटर पढ़कर दुकानदार के होश उड़ गए
ये लेटर पढ़कर दुकानदार के होश उड़ गए. उसने इसकी शिकायत पुलिस में की है. इस मामले में रोहतास सिंह चौकी प्रभारी ने बताया कि जनता वॉच नाम की दुकान पर एक अनजान व्यक्ति चिट्ठी देकर गया था. इसमें उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कह गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुकान के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.