दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह बादल देखे गए. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से रुक रूक कर बारिश होती रही. फरीदाबाद में ये बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई एनएच-2 पर सड़क का हाल बेहाल है जिसके चलते यहां जगह-जगह जलबराव और ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.
सड़कों की हालत इतनी खराब है कि जगह-जगह गड्ढों के चलते यहां एक्सिडेंट का खतरा बना रहता है. लोगों की मानें तो ये हाल कई महीनों से है और जब से बरसात शुरू हुई है तब से हाल और भी बेहाल है.
लगता है गुड़गांव में लगे महाजाम के बाद भी हरियाणा सरकार और प्रशासन ने सीख नहीं ली है. ऐसे में अगर बरसात लागातार होती रही तो कहीं फरीदाबाद को भी महाजाम का सामना न करना पड़े.