रेवाड़ी में नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भव्य इंतजाम हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो मोदी के विरोध में भी खड़े हैं. ऐसे ही मोदी के कुछ विरोधियों ने रेवाड़ी में लगे उनके पोस्टरों पर कालिख पोत दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हरकत बताया है.
मोदी के पोस्टर पर कालिख पोते जाने से बीजेपी आगबबूला है. अब मोदी पर कोई कालिख पोते तो बीजेपी आगबबूला तो होगी ही. सो बीजेपी की पूरी पलटन विरोध-प्रदर्शन के लिए निकल पड़ी. रेवाड़ी जिला सचिवालय पर नारेबाजी हुई. एसपी को ज्ञापन दिया गया और आरोप ये हैं कि कांग्रेस के नेताओं ने ये सब करवाया है.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच भी हो रही है. लेकिन, सियासी खींचतान में सबसे बड़ी चिंता शहर में व्यवस्था बनाए रखने की भी है. एक तरफ तो हंगामों का खौफ, दूसरी तरफ रैली के लिए शहर में आने-वाले हजारों-लाखों लोगों को संभालने का जिम्मा.