scorecardresearch
 

हरियाणा के हिसार-यमुनानगर में पीएम मोदी की दो जनसभाएं, एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे-थर्मल प्लांट की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के हिसार से अयोध्या के बीच उड़ान सेवा की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी नए टर्मिनल भवन और यमुनानगर में थर्मल प्लांट का शिलान्यास करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के दौरे पर होंगे. पीएम मोदी अपने हरियाणा दौरे के दौरान हिसार और यमुनानगर जाएंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंग.

Advertisement

इस परियोजना की अनुमानित लागत 410 करोड़ रुपये है. पीएम हिसार से अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट सेवा का भी शुभारंभ करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पहले हिसार पहुंचेंगे. पीएम मोदी हिसार-अयोध्या फ्लाइट सेवा की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर वह एयरपोर्ट पर 410 करोड़ की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे. पीएम हिसार में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

हिसार से अयोध्या के लिए हफ्ते में दो बार सीधी उड़ान सेवा के साथ ही  जम्मू, जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लिए भी हर हफ्ते तीन उड़ानें शुरू होंगी. इसे हरियाणा की हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से मील का पत्थर बताया जा रहा है. पीएम मोदी हिसार के बाद यमुनानगर पहुंचेंगे और दीनबंधु राम थर्मल प्लांट के 800 मेगावाट के आधुनिक थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे.

Advertisement

233 एकड़ में प्रस्तावित इस पावर प्लांट के निर्माण पर 8470 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. पीएम मोदी यमुनानगर में ही एक संपीड़ित बायोगैस संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे जिसकी उत्पादन क्षमता 2600 टन प्रति वर्ष होगी. वह भारतमाला परियोजना के तहत 1070 करोड़ रुपये की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी बाईपास रोड का लोकार्पण भी करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement