scorecardresearch
 

पीके गुप्ता बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव

पीके गुप्ता हरियाणा के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं . गुप्ता 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वह 30 नवंबर से पदभार संभालेंगे. निवर्तमान मुख्य सचिव शकुंतला जाखू उसी दिन सेवानिवृत हो रही हैं.

Advertisement
X
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

पीके गुप्ता हरियाणा के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं . गुप्ता 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वह 30 नवंबर से पदभार संभालेंगे. निवर्तमान मुख्य सचिव शकुंतला जाखू उसी दिन सेवानिवृत हो रही हैं.

गुप्ता वर्तमान में राजस्व और आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त सचिव हैं . गुप्ता महज एक महीने के लिए मुख्य सचिव का पद संभालेंगे क्योंकि वह 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत हो रहे हैं.

राज्य की पहली बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के मुकाबले गुप्ता को तरजीह दी है. इनमें से तीन आईएएस 1978, 1979 और 1980 बैच के हैं जबकि अन्य तीन 1981 बैच के हैं.

इन छह अधिकारियों में से पांच, संजय कोठारी (1978), अजीत एम. शरण (1979), अशोक लवासा (1980), मधुसूदन प्रसाद (1981) और आराधना गुप्ता (1981) भारत सरकार के डेपुटेशन पर हैं . आराधना, पीके. गुप्ता की पत्नी हैं.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement